Share this
N.V.News सारंगढ़: राजस्व व आपदा मंत्री व मंत्री टंकराम वर्मा ने सारंगढ-बिलईगढ़ जिले में डायरिया नियंत्रण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ ग्रामीणों को डायरिया के प्रति जागरूक करेगा और बचाव के उपायों की जानकारी देगा।
आपको बता दे कि 01 जुलाई से 31 अगस्त तक स्टाप डायरिया कैम्पेन चलाया जाना है। दस्त रोग के उपचार में बच्चे को ओआरएस, जिंक की गोली देना है, जिससे दस्त रोग पर काबू पाया जा सकता है। कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों में डायरिया होने की सम्भावना अधिक हो सकती है। बार-बार डायरिया के कारण बच्चे कुपोषण का शिकार हो सकते हैं। डायरिया से बचाव के लिये कुपोषित बच्चों पर विषेश ध्यान दिये जाने की आवश्यक अगला है।
स्टॉप डायरिया अभियान का उद्देश्य बचपन में डायरिया के कारण होने वाली बच्चों की मृत्यु को शून्य करना है इसमें 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए 2 ओआरएस पैकेट और जिंक की सह-पैकेजिंग के साथ 2 महीने का अभियान शामिल है।
प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा ने सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले से डायरिया नियंत्रण रथ को हरी झंडी देकर रवाना किया। यह डायरिया नियंत्रण रथ लोगो को डायरिया के प्रकोप की जानकारी, डायरिया से होने वाले दुष्प्रभाव, डायरिया के रोकथाम की जानकारी देगा।