CG News: पुलिस अकादमी में फेरबदल, डांगी हटे, यादव नियुक्त…NV News
Share this
रायपुर/(CG News): छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में शुक्रवार को एक बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया, जिसके तहत चंदखुरी स्थित पुलिस ट्रेनिंग अकादमी में शीर्ष स्तर पर फेरबदल हुआ है। राज्य सरकार ने 2003 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रतनलाल डांगी को उनके पद से हटाकर पुलिस मुख्यालय (PHQ) में अटैच कर दिया है। उनकी जगह अब आईपीएस अजय यादव को अकादमी का नया निदेशक नियुक्त किया गया है। इस संबंध में आदेश गृह विभाग के सचिव हिमशिखर गुप्ता द्वारा जारी किए गए।
यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब आईपीएस रतनलाल डांगी के खिलाफ उत्पीड़न से जुड़े गंभीर आरोप लगाए गए थे। हालांकि मामले की जांच अभी जारी है, लेकिन आरोपों के सार्वजनिक होने के बाद विभाग द्वारा यह कदम ‘सावधानीपूर्ण प्रशासनिक कार्रवाई’ के रूप में देखा जा रहा है। फिलहाल आधिकारिक रूप से यह स्पष्ट नहीं किया गया कि ,उनका पद से हटाना सीधे तौर पर आरोपों से जुड़ा है या नहीं।
इधर, आईपीएस रतनलाल डांगी ने पूरे प्रकरण को “एक सोची-समझी साजिश” बताते हुए अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों को असत्य बताया है। उनका कहना है कि, यह विवाद उनकी ईमानदार छवि को धूमिल करने और उनकी संभावित पदोन्नति को प्रभावित करने की कोशिश का हिस्सा है। उन्होंने यह भी कहा कि, वे जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं और सत्य सामने आने का उन्हें पूरा विश्वास है।
वहीं, मामले में शिकायतकर्ता महिला की बहन और जीजा ने भी मीडिया के सामने आरोपों को निराधार बताया था। उन्होंने दावा किया कि,उनके परिवार को जानबूझकर इस विवाद में घसीटा गया है और वे स्वयं इस घटनाक्रम के ‘भुक्तभोगी’ हैं। इस बयान के बाद मामले ने और भी जटिल मोड़ ले लिया है।
राज्य पुलिस महकमे में यह फेरबदल इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि चंदखुरी पुलिस अकादमी प्रशिक्षण और अनुशासन के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण संस्थान है। ऐसे में नेतृत्व बदलना एक संवेदनशील निर्णय माना जा रहा है। नई जिम्मेदारी संभालने वाले आईपीएस अजय यादव पर अब न सिर्फ प्रशिक्षण व्यवस्था को सुचारू रखने, बल्कि चल रहे विवादों के बीच अकादमी की छवि को संभालने की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी।
गृह विभाग ने स्पष्ट कहा है कि, विभागीय जांच पूरी होने तक किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगा। फिलहाल सभी की निगाहें जांच रिपोर्ट और भविष्य में होने वाले संभावित निर्णयों पर टिकी हुई हैं।
