Share this
NV NEWS: RAIPUR।लोकसभा चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाकों में लगातार सर्च अभियान चल रहा है। इसी के तहत रायगढ़ पुलिस ने इनोवा गाड़ी से 50 लाख नगदी रकम जब्त की है। वहीं कार सवार ने जब्त रकम के संबंध में किसी तरह का संतुष्ट जवाब नहीं दिया। इस पर पुलिस ने नगदी रकम जब्त कर इसकी जानकारी इनकम टैक्स विभाग को दे दी है।दरसअल लोकसभा निर्वाचन की उड़नदस्ता टीम ने चेकिंग के दौरान मेडिकल कालेज रोड पर एकताल रोड में बंजारी मंदिर के पास टोयोटा इनोवा कार को रोका। चेकिंग करने पर कपड़े का काला थैला मिला, जिसमें 50 लाख नकदी रकम मिली थी। पुलिस द्वारा कार सवार व्यक्तियों से पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने रकम को बरामद कर मामले को इनकम टैक्स विभाग को सौंप दिया है। आपको बता दें कि अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक कार उड़ीसा से आ रही थी। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद से ही पुलिस जिले में आदर्श आचार सहिंता के अनुपालन के लिए अवैध सामग्रियों की रोकथाम के लिए लगातार सर्च अभियान चला रही है। लोकसभा निर्वाचन के लिए अचार सहिंता लागू होने के बाद कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने सभी एजेंसीज के अधिकारियों को लगातार जांच अभियान चलाने के लिए निर्देश हुए है। जिस वजह से पुलिस सहित सभी जांच एजेंसी फील्ड में लगातार अपनी सक्रियता बनाए हुए हैं। इसके अलावा वह जिले भर में नकदी और अन्य अवैध सामग्रियों पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है।