Share this
NV NEWS:BEMETARA । 12 लाख 35 हजार की 19 बाइकों के साथ चोर गिरफ्तार हुआ हैं. अधिकारी ने बताया कि मोटर सायकल चोर को पकडने में पुलिस को बडी सफलता मिली है. ये गिरफ्तार चोर बेमेतरा सहित कई जिलो की 19 नग मोटर सायकल चोरी किया था. जिसकी कीमती करीबन 12 लाख 35 हजार रूपये हैं. बरामद बाइकों की सूचना गाड़ी मालिकों को दे दी गई है.