Share this
N.V.News मुंगेली: देश भर में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। देश में पहले ही दो चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। वहीं तीसरे चरण का मतदान आज मंगलवार को हुआ। तीसरे चरण के तहत भी छत्तीसगढ़ में मतदान हो हुआ। इस दौरान मतदाताओं में बहुत उत्साह देखा जा रहा है। तीसरे चरण के चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में भी वोटिंग हुई। इसी बीच एक खास मतदाता अपने मत का प्रयोग करने पहुंचा, जो आम लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन रहा है।
पैरालिसिस मतदाता ने किया मतदान:
दरअसल, मुंगेली शहर में सुबह से ही हो रहे मतदान के बीच एक पैरालिसिस मतदाता अपना वोट डालने पहुंचा। पैरालिसिस मतदाता का नाम अनिल कुमार सोनकर है, जो बशीर खां वार्ड मुंगेली का निवासी है, चल नहीं सकता है। इसके बावजूद वह अपने मित्र सत्येंद्र सिंह परिहार उसे मतदान केंद्र तक लेकर आए। अनिल को मतदान केंद्र तक लाने के लिए व्हील चेयर का सहारा लेना पड़ा। वहीं मतदान करने के बाद अनिल काफी उत्साहित दिखे। अनिल से जब मतदान के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि “मैंने पहले भी (पहले के चुनावों में) वोट दिया है। वोट करके बहुत अच्छा लग रहा है।”
तीसरे चरण के तहत बिलासपुर लोकसभा के मुंगेली जिले में मतदान हुई:
बता दें कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत देश के 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 93 सीटों के लिए मतदान हुआ। तीसरे चरण में बीजेपी का बहुत कुछ दांव पर है जिसने पिछले आम चुनावों में गुजरात, कर्नाटक, बिहार और मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में स्थित इन निर्वाचन क्षेत्रों में से अधिकतर पर जीत हासिल की थी। कुल 93 सीट के लिए 1300 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें 120 महिलाएं हैं, जबकि पात्र मतदाताओं की संख्या 11 करोड़ से ज्यादा हैं। वहीं मतदाताओं के बीच भी इस बार चुनाव को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। तीसरे चरण के तहत छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ, वही मतदाताओं के बीच मतदान करने को लेकर काफी उत्साहित थे।