CG News नया वित्तीय वर्ष प्रारंभ,बैंको में कामकाज होंगे सामान्य…NV news

Share this

NV News: नया वित्तीय वर्ष 2024-25 प्रारंभ हो गया है। रवि और सोमवार को बैंकों में मार्च क्लोजिंग के चलते कार्यालयीन कामकाज हुए। इस दौरान सामान्य सेवाएं बाधित रहीं। अब मंगलवार से नए वित्तीय वर्ष के साथ सेवाएं सामान्य होंगी और आमजन बैंकों में अपना काम निपटा सकेंगे। सरकारी कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन भी अब जारी होंगी।
बैंक अपने वित्तीय वर्ष के अंत की औपचारिकताओं को पूरा करने में व्यस्त थे। इस दौरान बैंकों में सामान्य सेवाएं बाधित रहीं। अधिकांश कर्मचारी सभी जरूरी काम को निपटाने के लिए ओवरटाइम काम करते दिखे। न्यायधानी की लगभग सभी शाखाओं में देर रात तक कामकाज चलता रहा।
वित्तीय लेखा जोखा पूरा करने में कर्मचारियों ने दिन रात एक कर दिया। भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नैशनल बैंक, सेंट्रल बैंक समेत सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों खुले रहे। अवकाश के बाद भी रविवार को बैंक के भीतर कामकाज होता रहा। सोमवार को भी यही स्थिति बनी रही। इस वजह से बैंक के ग्राहकों को समस्या का सामना करना पड़ा। सरकारी कर्मचारियों को मार्च की सैलरी तक नहीं मिली। अब स्थिति सामान्य होने के बाद मंगलवार से राहत मिलेगी।
एटीएम से निकला कागज
न्यायधानी के ज्यादातर एटीएम मशीन ने भी नगदी उगलना बंद कर दिया है। कहीं मशीन खराब तो कहीं सर्वर फेल। श्रीकांत वर्मा मार्ग, सत्यम चौक, मगरपारा, राजीव प्लाजा, रेलवे स्टेशन, तोरवा समेत अधिकांश स्थानों में यही स्थिति रही। कुछ मशीनों में नकदी की जगह कागज निकला। इसमें रकम नहीं होने की बात कहीं गई। इसे लेकर ग्राहक काफी परेशान हुए। हालांकि अच्छी बात यह रही की बड़ी संख्या में अवकाश के बीच ग्राहकों ने आनलाइन ट्रांजेक्शन किया। एप के माध्यम से भी खरीदारी की।
बैंकों में दो अप्रैल से कामकाज सामान्य होंगे। मार्च क्लोजिंग के कारण आमजन को थोड़ी समस्या हुई होगी। अब परिस्थितियां सामान्य हो चुकी हैं। अच्छी बात यह है कि बड़ी संख्या में ग्राहकों ने आनलाइन सेवाओं का लाभ उठाया।

Share this