CG News: मिड-डे मील में लापरवाही,कलेक्टर ने लगाई फटकार…NV News
Share this
कबीरधाम/(CG News):जिले में गुरुवार को कलेक्टर गोपाल वर्मा ने प्राथमिक स्कूल ग्राम खूंटू में अचानक पहुंचकर स्कूल शिक्षा व्यवस्था और मध्याह्न भोजन योजना की हकीकत जानी। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बच्चों से पढ़ाई और मिड-डे मील के बारे में सवाल किए। जब उन्होंने पूछा कि, पिछले दिन क्या भोजन मिला था, तो बच्चों ने बताया कि, मेन्यू में तय पदार्थों की जगह उन्हें केवल दाल-चावल के साथ आचार दिया गया था। यह सुनते ही कलेक्टर नाराज हो उठे और इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए प्रधान पाठक को कारण बताओ नोटिस जारी करने निर्देश दिए।
कलेक्टर वर्मा ने स्पष्ट कहा कि, मध्याह्न भोजन का मेन्यू बच्चों की पौष्टिक ज़रूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है और उसी आधार पर शासन द्वारा बजट दिया जाता है। ऐसे में किसी भी स्तर पर मेन्यू से खिलवाड़ या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने शिक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि, स्कूल स्टाफ की जिम्मेदारी है कि, वह समूहों द्वारा तय मेन्यू का पालन सुनिश्चित कराए और प्रतिदिन भोजन की गुणवत्ता पर सतर्क निगरानी रखे।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल आने, ध्यान से पढ़ने और घर जाकर अभ्यास करने की सलाह दी। उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिया कि, कक्षाएं समय पर संचालित हों और पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को खेल व अन्य गतिविधियों से भी जोड़ा जाए, जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो सके।
स्कूल के बाद कलेक्टर ने ग्राम के आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने नन्हे बच्चों से मुलाकात कर पोषण आहार की उपलब्धता और गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को केंद्र परिसर को साफ-सुथरा, सुरक्षित और बच्चों के अनुकूल बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि, केंद्र के रख-रखाव में किसी भी प्रकार की ढिलाई स्वीकार नहीं की जाएगी।
केंद्र के भोजन कक्ष का मुआयना करते हुए कलेक्टर ने बच्चों के लिए बन रहे भोजन की जांच की और बेहतर पोषण सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने सरपंच को निर्देश दिया कि, केंद्र में मरम्मत योग्य कार्यों को प्राथमिकता देते हुए पंचायत स्तर पर जल्द पूरा कराया जाए।
कलेक्टर के इस औचक निरीक्षण से स्पष्ट संदेश गया कि,बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण और शिक्षा को लेकर प्रशासन बेहद गंभीर है, और किसी भी प्रकार की लापरवाही पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
