CG News:नेशनल किकबॉक्सिंग में नम्रता की चमक,गाँव में हुआ ऐतिहासिक स्वागत…NV News

Share this
धमतरी/(CG News): दुर्गा अष्टमी के पावन दिन ग्राम पंचायत पोटियाडीह की 18 वर्षीय बेटी नम्रता साहू ने हिमाचल प्रदेश में आयोजित जूनियर नेशनल किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में तृतीय स्थान हासिल कर इतिहास रच दिया। पिता सुदर्शन साहू की यह होनहार बेटी आज पूरे गाँव और समाज के लिए प्रेरणा बन गई है।
गाँव में हुआ पहली बार भव्य स्वागत:
प्रतियोगिता से लौटने पर जब नम्रता अपने गाँव पहुँची तो माहौल उत्सव जैसा हो गया। पोटियाडीह के इतिहास में पहली बार ग्राम पंचायत और ग्राम विकास समिति ने किसी खिलाड़ी का इतना भव्य स्वागत किया। गाँव की गलियों से पैदल यात्रा निकाली गई जिसमें महिला, पुरुष, बच्चे और बुजुर्ग बड़ी संख्या में शामिल हुए। ढोल-नगाड़ों और जयकारों के बीच नम्रता का अभिनंदन हुआ और लोग गर्व से फूले नहीं समाए।
जनप्रतिनिधियों ने किया सम्मान:
इस स्वागत समारोह में पंचायत सरपंच शिवबती जांगड़े, उपसरपंच राजीव गिरी गोस्वामी, ग्राम विकास समिति अध्यक्ष शीशुपाल जांगड़े, कोषाध्यक्ष विक्रम कांकेरिहा और सचिव प्रेमलाल सोनवानी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इसके साथ ही प्रतिनिधि योगेश साहू, राजेश्वरी देवांगन, रोहिणी यादव, उमा यादव, ओंकार ध्रुव, राजेश शर्मा, रामकुमार सिन्हा, शरद गिरी गोस्वामी, प्रकाश साहू, गौतम साहू, प्रशांत शर्मा और अंकुर पुरी गोस्वामी ने भी फूलमालाओं और शुभकामनाओं से नम्रता का अभिनंदन किया।
गाँव और समाज का बढ़ाया मान:
गाँववासियों का कहना है कि नम्रता ने अपनी मेहनत, संघर्ष और खेल के प्रति समर्पण से न केवल पोटियाडीह का नाम रोशन किया है बल्कि पूरे साहू समाज और जिले को गौरवान्वित किया है। लोग इसे आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा मान रहे हैं। बच्चों और युवाओं में उत्साह है कि गाँव से निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर भी सफलता पाई जा सकती है।
खेलों में आगे बढ़ने का संदेश:
नम्रता की इस उपलब्धि ने यह संदेश दिया है कि अगर मन में हौसला और मेहनत हो तो गाँव की बेटियाँ भी किसी से कम नहीं हैं। दुर्गा अष्टमी जैसे शुभ अवसर पर मिली यह सफलता पोटियाडीह ही नहीं, पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण है।