police arrest murderer suspect, हत्यारे का निकाला गया पैदल जुलूस- NV News
Share this
Nv news mungeli :police arrest murderer suspect – पुरानी रंजिश के चलते हुए जानलेवा हमले के मामले में मुंगेली जिले की पुलिस (Mungeli District) एक बार फिर अपनी मुस्तैदी का परिचय दिया है। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) (SP Bhojram Patel) के सख्त निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लोरमी के मार्गदर्शन में, थाना लोरमी पुलिस ने महज़ 16 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।
घटना का विवरण:
दिनांक 28 अक्टूबर 2025 की रात लोरमी क्षेत्र (Lormi) में एक पुरानी रंजिश को लेकर गुपचुप ठेला लगाने वाले युवकों पर जानलेवा हमला किया गया। बताया गया कि आरोपियों ने रास्ता रोककर लोहे के रॉड और चाकू से प्रार्थी और उसके भाइयों पर हमला किया। इस घटना में पीड़ितों को गंभीर चोटें आईं। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने तत्काल विशेष टीम गठित करने के निर्देश दिए। CCTV फुटेज और मुखबिरों की सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली और संभावित ठिकानों पर दबिश दी। अंततः सभी आरोपी बिलासपुर से गिरफ्तार किए गए।
गिरफ्तारी और जब्ती:
पुलिस ने इस मामले में कुल चार आरोपी — विशाल ध्रुव, प्रेम सारथी, छोटू ध्रुव और अरुण अनंत — सहित दो अपचारी बालकों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने
02 नग चाकू
01 लोहे का रॉड
घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल और ऑटो बरामद किया।
कानूनी कार्रवाई:
आरोपियों पर हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
कड़ा संदेश: आरोपियों का निकाला गया जुलूस
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों का लोरमी शहर में पैदल जुलूस निकाला, जिससे जनता में कानून और व्यवस्था के प्रति भरोसा और अपराधियों में भय का माहौल बने। इसके बाद सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस की सतर्कता से बढ़ा विश्वास
मुंगेली जिले की पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की स्थानीय नागरिकों ने सराहना की है। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कहा कि, “किसी भी प्रकार का अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिले में कानून का राज कायम रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
लोरमी पुलिस की इस कार्रवाई ने यह साबित कर दिया है कि अपराध चाहे जितना भी गंभीर क्यों न हो, अपराधियों को जल्द ही न्याय के कटघरे तक पहुंचाना अब पुलिस की आदत बन चुकी है।
