CG News: मुंगेली जिला प्रशासन ने सर्प काटने से ईलाज व पकड़ने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी की – NV News

Share this

N.V.News मुंगेली: सर्प काटने पर इलाज एवं सर्प को पकड़ने के लिए जिला प्रशासन मुंगेली द्वारा 9406275514 हेल्पलाइन मोबाइल नंबर जारी की।

मुंगेली जिले में सांप के काटने के मामले  बहुत ज्यादा पाए जाते हैं इसके साथ ही इलाज में उतनी ही चुनौतियां हैं। मुंगेली जिला प्रशासन ने सांप के काटने के प्रबंधन, रोकथाम और नियंत्रण के लिए मंगलवार को एडवाइजरी जारी कर एक हेल्पलाइन नंबर जारी की। मुंगेली जिला प्रशासन का मकसद सांप के काटने के कारण होने वाली अपंगता एवं मौतें में कमी ला सके व समय पर मरीज को त्वरित इलाज मुहैया कराया जा सके।

सर्प काटने पर इलाज एवं सर्प को पकड़ने के लिए जिला प्रशासन मुंगेली ने 9406275514 हेल्पलाइन मोबाइल नंबर जारी की व लोगों को किसी भी प्रकार से ना घबराने की हिदायत देते हुए इस हेल्पलाइन मोबाइल नंबर पर फोन करने की हिदायत दी।

 

 

Share this

You may have missed