” CG News”:वादों को याद दिलाने बारिश में उतरी मितानिनें…NV News 

Share this

धमतरी(छ.ग): जिले भर की मितानिनें मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर अनोखे अंदाज़ में सड़क पर उतरीं। तेज़ बारिश के बावजूद सैकड़ों महिलाएं छातों के सहारे कलेक्ट्रेट पहुंचीं और नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

जानकारी अनुसार,करीब 700 से अधिक मितानिनों ने इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया। उनका कहना था कि सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र में मितानिनों के हित में कई वादे किए थे, लेकिन उन्हें अब तक लागू नहीं किया गया। स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ मानी जाने वाली मितानिनें लगातार गांव-गांव जाकर लोगों को इलाज और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराती हैं, लेकिन उनके मानदेय और सुविधाओं में अपेक्षित सुधार नहीं हुआ है।

प्रदर्शनकारी मितानिनों ने बताया कि वे सिर्फ अपने अधिकार और सम्मान की मांग कर रही हैं। उनका कहना था कि जब सरकार ने लिखित वादे किए हैं तो उन्हें पूरा करने में देरी क्यों की जा रही है। बारिश में भी बड़ी संख्या में महिलाओं का कलेक्ट्रेट पहुंचना इस बात का प्रतीक है कि वे अब अपनी समस्याओं को लेकर चुप नहीं बैठेंगी।

मितानिनों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर जल्द फैसला नहीं लिया गया, तो वे आंदोलन को और तेज़ करेंगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं में उनका योगदान नजरअंदाज़ करना प्रदेश सरकार के लिए भी नुकसानदेह होगा।

बारिश से भीगते हुए भी एकजुट होकर निकलीं मितानिनों ने साबित किया कि वे सिर्फ स्वास्थ्य सेवाओं की नहीं, बल्कि अपने हक की लड़ाई में भी मज़बूती से डटी हैं।

Share this