CG News:50 सीटर छात्रावास में जल्द मिलेगा अल्पसंख्यक छात्रों को प्रवेश…NV News

Share this
रायपुर। राजधानी रायपुर में अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के लिए अच्छी खबर है। राज्य शासन द्वारा निर्मित 50 सीटर पोस्ट मैट्रिक छात्रावास में जल्द ही प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने वाली है। इस छात्रावास का औपचारिक उद्घाटन 22 मई को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने किया था। फिलहाल अभी यहां अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास विभाग की प्रयास योजना के अंतर्गत चयनित छात्रों को अस्थायी रूप से ठहराया गया है।
अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष ने किया निरीक्षण:
शुक्रवार को राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने आयोग के सचिव एम.आर. खान (M.R.Khan) के साथ छात्रावास का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्रावास की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि अल्पसंख्यक छात्रों का प्रवेश शीघ्र शुरू किया जाए।
निरीक्षण के दौरान भवन की साफ-सफाई, मेस की व्यवस्था और आवासीय कक्षों की स्थिति का विस्तार से आकलन किया गया। छाबड़ा ने कहा कि लंबे समय से उपयोग में न आने वाला यह छात्रावास अब अपने मूल उद्देश्य की पूर्ति करेगा।
छात्रों से संवाद, भोजन और पुस्तक वितरण:
निरीक्षण के बाद आयोग अध्यक्ष ने प्रयास योजना के छात्रों से मुलाकात की। वे उनके साथ भोजन पर बैठे और पढ़ाई से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की। छात्रों ने भी आयोग अध्यक्ष के सामने अपनी राय रखी।
इस अवसर पर आयोग की ओर से विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु महत्वपूर्ण पुस्तकें भेंट की गईं। छाबड़ा ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सरकार और आयोग दोनों की कोशिश है कि अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र राजधानी में पढ़ाई के दौरान किसी भी तरह की असुविधा महसूस न करें।
सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण माहौल का वादा:
छाबड़ा ने स्पष्ट कहा कि आयोग की प्राथमिकता है कि राजधानी में पढ़ने आने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र सुरक्षित, स्वच्छ और गुणवत्तापूर्ण माहौल में रहकर पढ़ाई कर सकें। उनका कहना था कि अक्सर छोटे जिलों से आने वाले छात्रों को उचित आवास न मिलने के कारण पढ़ाई पर असर पड़ता है। इस समस्या के समाधान के लिए ही 50 सीटर छात्रावास तैयार किया गया है।
अधिकारियों को मिले निर्देश:
निरीक्षण के बाद आयोग अध्यक्ष ने विभागीय अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि पात्र अल्पसंख्यक छात्रों का प्रवेश शीघ्रतम समय में प्रारंभ किया जाए। उन्होंने कहा कि शिक्षा में बराबरी का अवसर उपलब्ध कराना सरकार और आयोग की साझा जिम्मेदारी है।
छाबड़ा ने यह भी कहा कि छात्रावास में प्रवेश मिलने से न केवल छात्रों को सुरक्षित ठहरने की जगह मिलेगी बल्कि उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी बेहतर माहौल मिलेगा।
उद्घाटन के समय से चर्चा में छात्रावास:
गौरतलब है कि इस छात्रावास का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने 22 मई को किया था। उद्घाटन के समय ही यह चर्चा में रहा कि यहां राजधानी आने वाले अल्पसंख्यक छात्रों को ठहराने की व्यवस्था होगी। लेकिन शुरुआती दौर में इसे अस्थायी तौर पर प्रयास योजना के छात्रों के लिए खोला गया था। अब आयोग के हस्तक्षेप के बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही यह हॉस्टल अपने वास्तविक उद्देश्य के लिए कार्य करेगा।