CG News: पीएम मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम को “फालतू कार्यक्रम” कहा मंत्री कवासी लखमा ने- नववर्ष न्यूज

Share this

N.V.News रायपुर: छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम पर सवाल खड़ा किया है। रायपुर में मीडिया से चर्चा में मंत्री लखमा ने मन की बात को फालतू कार्यक्रम कहा है। लखमा ने कहा कि फालतू बात को हम क्यों सुने, हमें कोई और काम नहीं है क्या? लखमा ने पूछा कि 15 लाख रुपये लोगों के खाते में आए क्या।

 

पीएम मोदी पहले महंगाई कम करें, पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के दाम कम करें, तब मन की बात सुनेंगे। झूठ बोलने से कोई मन की बात नहीं सुनेगा। गौरतलब है कि 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ”मन की बात” के 100 एपिसोड पूरे हो रहे हैं। इसे भाजपा हर गांव, हर बूथ में मनाने जा रही है।

 

बस्तर में भाजपा ने नहीं किया विकास:

भाजपा नेताओं के बस्तर फोकस पर लखमा ने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंक गांधी वाड्रा की रैली से भाजपा नेता बौखलाएं हैं। केंद्र में भाजपा सरकार को नौ साल हो गया, लेकिन बस्तर के विकास के लिए नौ रुपये भी नहीं दिया गया। अबूझमाड़ में भाजपा नेता पहले हेलीकाप्टर में जाते थे, लेकिन कांग्रेस के कार्यकाल में बस्तर में विकास हुए है।

भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है। राजनीतिक दल हैं, जाएं कोई रोक नहीं, लेकिन कांग्रेस पार्टी मजबूत है।छत्तीसगढ़ में कानून का राज उत्तर प्रदेश के माफिया अतीक अहमद के करीबी गुड्डू मुस्लिम के छत्तीसगढ़ में छिपे होने के भाजपा के आरोप पर लखमा ने कहा कि भाजपा मुद्दा विहीन पार्टी है।

ये झूठ बोलने वाली नंबर एक पार्टी है। छत्तीसगढ़ में कानून का राज चलता है। किसी को यहां पनाह नहीं देंगे। लखमा ने कहा कि अगर बृजमोहन अग्रवाल, रमन सिंह हमें फोन कर बताएं तो उसको तुरंत पकड़ लेंगे।

Share this