Mini Mata Death Anniversary Celebrated: सतनाम भवन मुंगेली में मनाई गई मिनी माता की पुण्यतिथि, सामाजिक समरसता और नारी सशक्तिकरण की दिलाई थी प्रेरणा- NV News

Share this

N.V.News मुंगेली: छत्तीसगढ़(Chhattisgarh ) की प्रथम महिला सांसद और महान समाजसेविका मिनी माता(Mini Mata) की पुण्यतिथि का आयोजन सतनाम भवन मुंगेली (Mungeli) में श्रद्धा और सम्मान के साथ किया गया। इस अवसर पर समाज के अनेक प्रबुद्ध जनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उनकी स्मृति को नमन करते हुए उनके आदर्शों और संघर्षों को याद किया।

मिनी माता ने अपना सम्पूर्ण जीवन छुआछूत, अशिक्षा, गरीबी और सामाजिक पिछड़ेपन को समाप्त करने के लिए समर्पित किया। उन्होंने महिलाओं के अधिकार, मजदूर कल्याण, बाल विवाह की समाप्ति और दहेज प्रथा के विरुद्ध आवाज उठाई, जिससे वे समाज में बदलाव की प्रेरणा बनीं। उनका जीवन आज भी समाज के हर शोषित-वंचित वर्ग के लिए मार्गदर्शक है।

कार्यक्रम में कमल प्रसाद जांगड़े, रेखचंद कोशले, अनिल प्रबल, दिलीप बंजारा, राजेन्द्र भास्कर, प्रमेश रात्रे, रेश कुमार दिवाकर, इंद्रजीत कुर्रे, बिष्णु खाण्डे, इंद्रा डहरिया, महेश जनार्दन, तिलक चतुर्वेदानी, गोरेलाल बघेल, मोहनमिरी, ठाकुर राम मिरी, रमाकांत आहिरे, धनपत जोशी, भरत लाल कोशले, संजय भण्डारी, विनोद पाटले, कु. पिंकी कोशले, कु. सुषमा जोंगडे, रितेश बघेल, आकाश जारवर, अरविन्द, जयकिशन, जयसूर्य लहरे सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

सभी वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में मिनी माता के सामाजिक योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका आदर्श और जीवन दर्शन नई पीढ़ी को सेवा, संघर्ष और समर्पण की दिशा दिखाता रहेगा। कार्यक्रम का उद्देश्य उनकी स्मृति को जीवित रखना और उनके अधूरे कार्यों को आगे बढ़ाना था।

Share this