CG News: बारिश में ब्रेक के कारण बढ़ने लगा है पारा, जानिए मौसम विभाग का…NV News

Share this

 NV News:- रायपुर, छत्तीसगढ़ में बीते दिनों हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी. अब फिर से बारिश में ब्रेक लग गया है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में अगले 3 दिनों तक उमस के साथ गर्मी बढ़ने की संभावना है. जिससे अधिकतम तापमान में भी वृद्धि देखी जा सकती है. वहीं आज सरगुजा और बस्तर संभाग समेत इससे लगे जिलों में बारिश होने के आसार हैं. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक ये चक्रीय चक्रवाती और द्रोणिका का असर है.

बता दें कि राजधानी में आज सुबह से ही तेज धूप निकली हुई है. तापमान में वृद्धि देखी जा रही है. बीते दिनों हुई बारिश से मौसम अच्छा हो गया था, लेकिन अब फिर से तेज धूप का सामना करना पड़ सकता है.

Share this