CG News: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन प्रदेश में नही बिकेगा मांस, सीएम विष्णुदेव साय ने लिया निर्णय- नववर्ष न्यूज

Share this

N.V.News रायपुर:  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कल 22 जनवरी को छत्तीसगढ़ में पशुवध गृह एवं मांस बिक्री की दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने जन आस्था को देखते हुए यह निर्णय लिया है। साय के निर्देश पर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा इस आशय का आदेश जारी कर दिया गया है।

बता दें कि 22 जनवरी के दिन प्रदेश में शराब दुकानों को भी बंद रखा जाएगा। इस आशय में कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने निर्देश जारी कर दिए थे। इसके बाद 22 जनवरी के दिन प्रदेश में शराब की बिक्री पर भी प्रतिबंध रहेगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए, हर जिले में इस आदेश का कड़ाई से पालन करने को कहा है। जिला कार्यालयों, संभागीय एवं राज्य स्तरीय उड़नदस्ता टीमों को आदेश का गंभीरता से पालन करने के लिए आदेश भी जारी हो चुका है।

Share this