Share this
N.V.News मुंगेली: मुंगेली जिले के लोरमी थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध कच्ची महुआ शराब की बड़ी खेप के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के मद्देनजर अवैध गतिविधियों और मादक पदार्थों की तस्करी पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश के बाद की गई।
दिनांक 06.02.2025 को लोरमी थाना और साइबर सेल टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम रबेली तिराहा की ओर एक व्यक्ति मोटर सायकल से अवैध कच्ची महुआ शराब की तस्करी कर रहा है। पुलिस और साइबर सेल की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान पर चेकिंग शुरू की और वहां पर पल्सर मोटर सायकल क्रमांक सीजी-28 ईक्यू-9920 को रुकवाकर जांच की। आरोपी की पहचान मनीष ध्रुव (30 वर्ष) निवासी रबेली के रूप में हुई।
जांच के दौरान उसके पास से 15 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत करीब 2300 रुपये बताई जा रही है। साथ ही उसके द्वारा प्रयोग की गई पल्सर मोटर सायकल की कीमत 80,000 रुपये थी, जिसे भी पुलिस ने जप्त कर लिया।
पुलिस ने आरोपी मनीष ध्रुव के खिलाफ थाना लोरमी में अपराध क्रमांक 72/2025, धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश वैष्णव, उप निरीक्षक नंदलाल पैकरा और अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।