Share this
N.V. न्यूज़ रायपुर : रायपुर प्रेस क्लब में आज पत्रकार वार्ता आयोजित करके सर्व जायसवाल समाज के प्रतिनिधियों ने जानकारी देते हुए बताया कि, 12 मार्च 2023 को साइंस कालेज मैदान में 12 मार्च महासम्मेलन में 2 लाख स्वजन आने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें सभी जिलों में संयोजक नियुक्ति कर ज़वाब दारी दे दी गई है,
सभी के भोजन की भी व्यवस्था रखी गई है, आयोजन में भव्य पंडाल की व्यवस्था सुनिश्चित हो चुकी है, समाज में ज्यादा से ज्यादा आने की अपील की गई है,
प्रेस कांफ्रेंस में छत्तीसगढ़ 9 प्रतिशत आबादी का हवाला देते हुए, आने वाले आम चुनाव में कलार समाज के लोगों को आबादी के अनुरूप प्रतिनिधित्व विधान सभा में देने तथा लोक सभा और राज्य सभा में हिस्सेदारी की बात को प्रमुखता से रखा गया, किसी भी राजनीतिक दल द्वारा बार बार कलार समाज को उपेक्षित किया जाता रहा है|
इस बार सर्व कलार एक जुट होकर मतदान करेंगे ऐसा निर्णय लिया गया है, साथ ही आज तक किसी भी सरकारों द्वारा समाज को राजधानी में कोई स्मृति नही देने पर उपेक्षित महसूस किये जाने का विरोध दर्ज करते हुए 5 एकड़ जमीन प्रदान करने ज्ञापन सौपा जाएगा,
पत्रकार बंधुओं के प्रश्नों के जवाब देते हुए अभिलाष जायसवाल ने कहा, संख्या के हिसाब से हिस्सेदारी की मांग असंवैधानिक नहीं है, अपना हक मांगने का हमें अधिकार है,
समाज में नेतृत्व की कमी नहीं है, कलार समाज में अधिकतर व्यावसायी और किसान हैं ,और कुछ हमारे जन प्रतिनिधि हैं जो समय आने पर चुनाव लड़ने सक्षम हैं|
वर्तमान में 52 संस्कृति के कलार, कलवार, कलाल हैं जिनमें सिन्हा, जायसवाल, ड़ड़सेना, डिकसेना ,भगत, मेवाडा, गुप्ता, शिवहरे, गुलहरे , चौकसे, चौधरी, नशीने, जैन, महोबे आदि प्रमुख है और छत्तीसगढ़ में निवासरत हैं
यदि इस बार समाज को अनदेखा किया गया तो प्रदेश बैठक में जो निर्णय लिया जाएगा उसके आधार पर आम चुनाव में भाग लिया जाएगा।
सम्मेलन में भाजपा और कांग्रेस दोनों नेता रहेंगे उपस्थित
कार्यक्रम में सीएम बघेल सहित, बीके हरिप्रसाद नेता प्रतिपक्ष कर्नाटक, वी नारायण स्वामी पूर्व सीएम पांडिचेरी, श्रीपद नाइक राज्य मंत्री भारत सरकार, अरूण साव सांसद,दीपक सिन्हा, महेश जैन बस्तर संभाग,सहित समाज के समस्त प्रदेश और जिला पदाधिकारी सम्मिलित होंगे
कार्यक्रम को सफल बनाने कार्यक्रम संयोजक देवेन्द्र जायसवाल डोंडी लोहारा,कार्यक्रम अध्यक्ष राजा जायसवाल जी रायपुर, सिन्हा जी धरसिवा, सह संयोजक जोहन सिन्हा भिलाई एवं समस्त कार्यक्रम समिति लगे हुए हैं।और समाज के लोगों से बहुत संख्या में सपरिवार आने की अपील है।