“CG News”: जनमन योजना अधूरी,तीर-कमान संग कलेक्ट्रेट मार्च…NV News

Share this
Dhamatari (CG): जिले के पंडरीपानी गांव में रहने वाली कमार जनजाति के लोग आज तीर-कमान के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। इन लोगों ने आवास निर्माण पर लगी रोक हटाने की मांग करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। उनका कहना है कि पीएम जनमन योजना के तहत उन्हें पक्का मकान मिलने वाला था, लेकिन अचानक निर्माण कार्य रुक जाने से वे परेशान हैं।
दरअसल,केंद्र सरकार ने कमार जैसी विशेष जनजातियों के लिए प्रधानमंत्री जनमन योजना की शुरुआत की है। इस योजना का उद्देश्य है कि इन जनजातियों को स्थायी आवास और बेहतर सुविधाएं मिलें। ग्राम पंचायत बिरझूली के आश्रित गांव पंडरीपानी में रहने वाले कमार परिवारों के लिए भी इस योजना के तहत मकान स्वीकृत किए गए थे। जहा गांव के 13 कमार परिवारों का नाम इस योजना में आया है।
बता दें,कमार जनजाति के लोगों का कहना है कि मकान निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई थी, लेकिन प्रशासन ने बिना वजह काम पर रोक लगा दी। इस वजह से वे अधूरे मकानों में रह रहे हैं, जहां न तो सुरक्षा है और न ही बरसात से बचाव। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार अधिकारियों से बात करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ, इसलिए आज वे कलेक्ट्रेट पहुंचे।
वही प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कलेक्टर से जल्द कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि उनकी बात नहीं सुनी गई, तो वे बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। ग्रामीणों का कहना है कि यह योजना उनकी जिंदगी बदलने का मौका है, लेकिन काम रुकने से उनका सपना अधूरा रह गया है।
कलेक्टर ने ज्ञापन लेने के बाद आश्वासन दिया कि मामले की जांच कराई जाएगी और यदि कोई तकनीकी अड़चन नहीं है, तो मकान निर्माण का काम फिर से शुरू कराया जाएगा।