CG news: Janjgir अधिकारी कर रहें आचार संहिता के नियमो का उल्लंघन, दिखा रहे नीली बत्ती का रौब…NV News

Share this

‍NV News जांजगीर: जांजगीर चाम्पा के जिला मुख्यालय में आज कई गाड़ियों में एडीएम ,एसडीएम संयुक्त कलेक्टर नीली बत्ती गाड़ी का इस्तेमाल करते पाए गए । जबकि परिवहन विभाग के नियमानुसार नीली बत्ती की गाड़ी का उपयोग हेतु केवल भारतीय प्रशासनिक सेवा भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को एवं एंबुलेंस को नियमानुसार प्राप्त है।

 

इस संबंध में जिला परिवहन अधिकारी जांजगीर चाम्पा विकास साहू से पूछने पर बताया कि जो भी अधिकारी नीली बत्ती की गाड़ी का उपयोग कर रहे हैं नियम विरुद्ध है। मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन भी है। बड़े पद में आसीन प्रशासनिक अधिकारी हैं इसलिए कार्यवाही कौन करे।

Share this