CG NEWS: शहर में जगह जगह हो रही है जांच…NV NEWS
Share this
NV NEWS:राजनांदगांव| शहर के चौराहों में पुलिस लगातार वाहनों की जांच कर रही है। नवरात्र पर्व शुरू होने के बाद प्रदेश और अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में लोग मां पाताल भैरवी और मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने जिले में पहुंच रहें है। लेकिन इस बीच शराब, गांजे, नगदी लाने ओर ले जाने की आशंका को देख पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही है। नेशनल हाइवे, बाईपास और स्टेट हाईवे में बल को तैनात किया गया है। इसके अलावा देर रात तक उचित और पर्याप्त कारण घूमने वालों को समझाईश देकर घर भेजा जा रहा है। महावीर चौक, रायपुर नाका में बल को तैनात किया गया है।
