CG News: छत्तीसगढ़ के 9 सीनियर पुलिस अफसरों को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) बैच आवंटित- NV News

Share this

N.V.News रायपुर:  छत्तीसगढ़ पुलिस सेवा के 9 सीनियर अफसरों को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) का बैच आवंटित किया गया है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी किया है, जिसमें इन अफसरों को सीनियरिटी के आधार पर 2014 से 2016 बैच का आईपीएस अलॉट किया गया है।

आदेश के अनुसार, प्रफुल्ल ठाकुर को 2015 बैच, विजय कुमार पांडे को 2016 बैच का आईपीएस अलॉट किया गया है। इसके अलावा, उमेश चौधरी, मनोज कुमार खिलारी, रवि कुमार कुर्रे, चैनदास टंडन, सुरजन राम भगत, दर्शन सिंह मरावी और झाड़ूराम ठाकुर को 2014 बैच का आईपीएस मिला है।

यह आदेश छत्तीसगढ़ पुलिस सेवा के अफसरों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और इसे राज्य में पुलिस अधिकारियों के लिए एक नई दिशा के रूप में देखा जा रहा है। इन अफसरों को आईपीएस में शामिल करने से राज्य पुलिस की कार्यक्षमता और सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की उम्मीद जताई जा रही है।

 

Share this