Share this
NV NEWS: दुर्ग थाना पद्मनाभपुर अंतर्गत दुर्ग नगर निगम के कर्मचारी के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में अपराध दर्ज हुआ है। निगम कर्मी भूपत सिंह भारद्वाज ने पदोन्नति पाने के लिए फर्जी शैक्षणिक दस्तावेज जमा कराए थे, जांच में पकड़ में आने पर एसपी से मामले की शिकायत की गई थी। जांच के बाद पुलिस ने धारा 420, 467, 468, 471 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। थाना पुलिस ने बताया कि मामले में दुर्ग निगम के सहायक राजस्व निरीक्षक राजूलाल चन्द्राकर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। निगम अधिकारी के मुताबिक वार्ड 16 सिकोला बस्ती दुर्ग निवासी भूपत सिंह भारद्वाज (55 वर्ष) निगम में साल 2008 से भृत्य के पद पर कार्यरत है। उसने विभागीय पदोन्नति प्राप्त करने के लिए 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होने की छग राज्य ओपन स्कूल रायपुर से प्रमाणपत्र और अंकसूची जमा कराई। इस आधार पर उसने निगम में सहायक राजस्व निरीक्षक के पद पर पदोन्नति प्राप्त कर ली।
इसकी जानकारी शिकायतकर्ता को सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त हुई। इस पर तत्कालीन दुर्ग निगम आयुक्त को लिखित शिकायत 6 सितंबर 2018 में की गई। आयुक्त ने फर्जी अंकसूची की जांच के लिए छग राज्य ओपन स्कूल रायपुर को पत्र भेजा। ओपन बोर्ड ने फर्जी अंकसूची की जनवरी 2011 में जांच की तो पाया उस अंक सूची का कोई रिकार्ड नहीं है। ऐसे में आरोपी भृत्य ने 12वीं की परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने के बावजूद उनके द्वारा उत्तीर्ण होने का फर्जी दस्तावेज तैयार करा कर पदोन्नति का लाभ लिया।