Share this
NV NEWS:BILASPUR, बिलासपुर में प्रयागराज के ठेकेदारों के 6 ईंट भट्ठों को सील कर दिया गया है। ठेकेदारों ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर ईंट भट्ठा बना लिया था
(Illegal brick)गुरुवार को कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व विभाग ने 6 ईंट भट्ठों के ठेकेदार पर खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की।
जानकारी के मुताबिक, पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम जोंधरा में शिवनाथ नदी के तट पर पिछले लंबे समय से सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर ईंट भट्ठा का संचालन किया जा रहा था। यहां पिछले 3 महीने से प्रयागराज के 6 ठेकेदार जोंधरा में आकर मजदूरों से ईंट बनवा रहे थे, जिसके लिए सरकारी जमीन को खोदकर मिट्टी का उपयोग किया जा रहा था। इसके बाद भी खनिज विभाग की टीम ने कोई कार्रवाई नहीं की। ग्रामीणों का आरोप है कि सरकारी जमीन पर कब्जे के इस खेल में खनिज विभाग के अफसरों की भी मिलीभगत है।
ठेकेदारों ने लाखों की संख्या में ईंटें बनवा ली थीं। कुछ दिन पहले ईंट का पंजा भट्ठा बनाकर कोयले से आग लगाकर उसे पकाया जा रहा है। इस बीच कलेक्टर अवनीश शरण से मामले की शिकायत की गई। उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए मस्तूरी एसडीएम अमित सिन्हा को जांच कर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।