CG News: भाजपा नेता की बेटी मुस्लिम से शादी करे तो लव, बाकी करे तो जिहाद होता है: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, देखे वीडियो- नववर्ष न्यूज

Share this

N.V.News रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीते बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब भाजपा नेताओं की बेटियों की शादी मुस्लिमों से होती है तो वे इसे प्यार कहते हैं, लेकिन अगर कोई और ऐसा करता है तो इसे ‘जिहाद’ करार दिया जाता है.राज्य के बिलासपुर शहर में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने भाजपा पर बेमेतरा जिले के बीरनपुर गांव में पिछले सप्ताह हुई सांप्रदायिक हिंसा का राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया।

वह यहां पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए पहुंचे थे. मुलाकात के बाद उन्होंने कहा, ‘परिवार के लोगों ने मिले, उन्हें ढांढस भी बधाया. उन लोगों ने कहा कि मेरे बेटे के साथ हो गया तो हो गया, दूसरे के साथ नहीं होना चाहिए. मामले की कमिश्नर स्तर के अधिकारी जांच कर रहे हैं. मृतक परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने और 10 लाख रुपये सहायता राशि देने की मांग की गई, जिसे तुरंत घोषित कर दिया गया।’

 

भाजपा के इस दावे के बारे में पूछे जाने पर कि बीरनपुर में कुछ अंतरधार्मिक शादियों के बाद तनाव शुरू हो गया, बघेल ने कहा, ‘बीजेपी ने न तो इस मामले (झड़प) की जांच की और न ही बंद का आह्वान करने से पहले कोई रिपोर्ट पेश की. ऐसे लग रहा है, जैसे छत्तीसगढ़ में पता नहीं क्या हो गया, जबकि दो बच्चों के बीच हुई लड़ाई में एक आदमी की जान चली गई, जो बहुत दुखद है. इसे उचित नहीं ठहराया जा सकता, लेकिन भाजपा अपना राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रही है।’

उन्होंने कहा, ‘वे लव जिहाद के बारे में बात करते हैं. बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की बात करें तो उनकी बेटियों की शादियां मुसलमानों से हुई हैं. क्या यह लव जिहाद की श्रेणी में नहीं आता? आप पूछते हैं कि छत्तीसगढ़ में भाजपा के सबसे बड़े नेता की बेटी कहां चली गई. क्या यह लव जिहाद नहीं है? इनकी बेटियां करें तो लव और दूसरे करें तो जिहाद।’

Share this