Share this
NV News:- गरियाबंद जिले में अचानक एक हेलीकॉप्टर की लैंडिंग से हड़कंप मच गया। जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग हेलीकॉप्टर लैंडिग स्थल पर पहुंचे। तब लोगों को पता चला कि मतदान के दौरान आपातकालीन स्थिति में लैंडिग का अभ्यास किया जा रहा था।
दरअसल आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरजोर तैयारी में जुटा हुआ है। ऐसे में विपरित परिस्थिति में अगर चुनाव ड्यूटी के हेलीकॉप्टर की आवश्यकता होगी तो उसे सफल लैंडिग कराया जा सके उसके लिए मॉक ड्रील की तरह अभ्यास किया जा रहा था। गौरतलब हो कि गरियाबंद जिले में कई ऐसे स्थान है जिसे संवेदनशील और अति संवेदनशील के दायरे में रखा गया है। जहां चुनाव के दौरान ऐसे मतदान केन्द्र में हेलीकॉप्टर भेजा जा सकता है।
ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से पहले से ही हेलीकॉप्टर के लिए व्यवस्था कर ली है और लैंडिंग का भी अभ्यास किया गया। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि लोकसभा चुनाव मे हेलीकॉप्टर का उपयोग किया जा सकता है जिसके लिए आज हेलीकॉप्टर की लैंडिंग कराई गई। इधर हेलीकॉप्टर लैंडिंग के बाद उसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।