Share this
N.V.News धमतरी: प्रभु श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ एवं माँ चण्डी की पुण्यधरा कुरुद (धमतरी) में प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक भगवत भूषण भगवान शिव के अनन्य भक्त पं. प्रदीप मिश्रा जी (सीहोर वाले) के मुखारविंद से श्री शिव महापुराण की कथा अविरल प्रवाहित होगी। श्री शिव महापुराण की कथा 16 मई से 22 मई 2024 तक वृद्धि विहार भरदा चौक राजिम रोड, कुरुद में होगी। कथा का आयोजन माँ कमला देवी श्रीधर शर्मा द्वारा कराया जा रहा हैं।
15 मई को भगवत भूषण पं. प्रदीप मिश्रा का शोभायात्रा व अतिशबाजी के साथ होगा भव्य स्वागत – अजय चंद्राकर
अजय चंद्राकर कुरुद विधायक एवं संरक्षक ने कहा कि कुरुद की पावन धरा धार्मिक, अध्यात्मा एवं सांस्कृतिक आयोजनों से वर्षभर सुशोभित रहने वाली धरती हैं। देवो के देव महादेव के असीम कृपा से हमारे कुरुद में कुबरेश्वर भंडारी का आगमन हो रहा हैं। श्री शिव महापुराण कथा एवं भगवत भूषण पं. प्रदीप मिश्रा जी सीहोर वाले के आगमन को लेकर कुरुद नगर सहित पुरे छत्तीसगढ़ उत्साहित हैं। 16 मई से 22 मई तक पूरा क्षेत्र शिवमय रहेगा। श्री शिव महापुराण कथा को सफल बनाने के लिए कथा पंडाल सहित अन्य तैयारी अंतिम चरण में हैं। चंद्राकर ने आगे श्री शिव महापुराण कथा में शामिल होकर पुण्यलाभ प्राप्त करने के लिए प्रदेशवासियों को आमंत्रित किया।
श्री शिव महापुराण कथा समिति के प्रकाश शर्मा एवं भूपेंद्र चंद्राकर ने बताया कि प्रसिद्ध कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा का आगमन 15 मई को दोपहर 3 बजे कुरुद में होगा। श्री मिश्रा जी का सांधा चौक से पुराना बाजार चौक चण्डी मंदिर तक शोभायात्रा व अतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया जाएगा। शोभायात्रा सांधा चौक से संजय नगर, कारगिल चौक, सरोजनी चौक, पुराना बाजार चौक, चण्डी मंदिर दर्शन व जलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना पश्चात समापन होगा। शोभायात्रा व आयोजन को भव्य व सफल बनाने के लिए जनसमर्पण सेवा संस्था दुर्ग निरंतर कार्यरत हैं।