Share this
N.V.News मुंगेली: प्रयास अ स्मॉल स्टेप फाउंडेशन द्वारा 17 नवंबर 2024 को मंगल भवन, बायपास रोड, मुंगेली में निशुल्क कैंसर जांच एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में महिलाओं के लिए महिला डॉक्टर और पुरुषों के लिए पुरुष डॉक्टर द्वारा परीक्षण किए जाएंगे।
कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा, जिसमें बी.पी., शुगर और कैंसर की निःशुल्क जांच के साथ-साथ आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाएंगे। जागरूकता बढ़ाने के लिए अंगदान और देहदान के लिए शपथ पत्र भरने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
शिविर में जगन्नाथ मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, रायपुर से डॉ. मुकेश केशरवानी (एमबीबीएस, एमडी) और कैंसर विशेषज्ञ डॉ. प्रीति केशरवानी तथा जिला चिकित्सालय, मुंगेली की विशेषज्ञ टीम अपनी सेवाएं देंगी।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में श्रीमती मीना अरूण साव, श्रीमती लीलावती तोखन साहू, श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर, श्रीमती वर्षा विक्रम सिंह, और श्रीमती सावित्री अनिल सोनी उपस्थित रहेंगी।
इस निशुल्क कैंसर जांच शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देना और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के प्रति जागरूकता फैलाना है। आयोजकों ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और शिविर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं।