Share this
N.V.News मुंगेली: मुंगेली जिले के पथरिया तहसील में कल दिनांक 6 8.2024 को पीएम श्री स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल पथरिया में शासन की ओर से”पालक _शिक्षक मेगा गोष्ठी का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि जिला संयोजक व्यापारी संघ श्री गणेश सोनी, बलराम जायसवाल (भाजपा मंडल उपाध्यक्ष )भाजपा जिला मंत्री रितेश यादव,जिला खनिज अधिकारी ज्योति मिश्रा मैडम, व रघुनंदन कर्माकर पार्षद इंद्रजीत यादव,और महेंद्र गुप्ता एवम समस्त पलकों की उपस्थिति रही साथ ही संकुल के सभी विद्यालय के शिक्षकों की उपस्थिति रही।
बैठक से पहले नियमानुसार मां सरस्वती के चित्र का पूजन अर्चन व द्वीप प्रज्वलन का कार्यक्रम मुख्यातिथि द्वारा संपन्न किया गया तद्नन्तर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।इस कार्यक्रम में शासनानुसार दिए गए मुख्य बिंदुओं पर चर्चा किया गया साथ ही छात्र के प्रति पालक और शिक्षक के कर्तव्यों व महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा किया गया जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास हो सके।
इस दौरान कुछ पलकों के सुझावों को भी अंकित किया गया व उनके शंका का समाधान विद्यालय के प्राचार्य सुरजीत सिंह टंडन द्वारा किया गया ।इस कार्यक्रम का संचालन नेहा सिंह ने किया अंत में पलकों के साथ प्रतिभावान छात्रों को पुरुस्कृत करके उनके उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की और कार्यक्रम का समापन किया गया।