Share this
N.V.News मुंगेली: मुंगेली जिले के थाना पथरिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कंचनपुर में हुए एक दिल दहला देने वाले हत्याकांड का 24 घंटे के भीतर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज मामले में मृतक के ही पिता और चाचा को गिरफ्तार किया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल (भा.पु.से.) ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और तत्काल आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की। जांच के दौरान यह सामने आया कि मृतक भोला श्रीवास की हत्या उसके पिता शिवचरण श्रीवास (55 वर्ष) और चाचा राजेन्द्र श्रीवास (40 वर्ष) ने मिलकर की थी।
पुलिस द्वारा की गई गहन पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। हत्या के बाद दोनों ने मामले को भटकाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सूझबूझ और तत्परता से सच्चाई सामने आ गई। आरोपियों ने हत्या में उपयोग किए गए बांस के डंडे को पुल के नीचे छिपा दिया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।
इस गंभीर मामले में आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 78/25 अंतर्गत धारा 103(1), 238(ख), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने सफलता प्राप्त करने वाली टीम को सराहना प्रदान की है।