Share this
N.V.News रायपुर : विष्णुदेव साय की पहली विस्तारित कैबिनेट की बैठक खत्म हो गयी है। नये साल की इस पहली बैठक में कई अहम फैसले लिये गये हैं। बैठक के बाद फैसले की जानकारी देते हुए डिप्टी सीएम अरूण साव ने बताया कि राज्य सरकार ने सीजीपीएससी की जांच का फैसला लिया है। राज्य सरकार CG PSC की सीबीआई जांच के लिए केंद्र को सिफारिश भेजेगी। इसके साथ ही साय सरकार ने राज्य के राशन कार्ड धारियो को बड़ी सौगात देते हुए अंत्योदय एवं प्राथमिकता राशनकार्डधारी परिवारों को पांच साल तक निशुल्क राशन वितरण का निर्णय लिया गया।
सीएम साय ने बैठक लिए निर्णय:
1. छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के अंत्योदय एवं प्राथमिकता राशनकार्डधारी परिवारों के हित में बड़ा निर्णय लेते हुए उन्हें आगामी पांच वर्ष तक निःशुल्क खाद्यान्न वितरण का निर्णय लिया है, इससे राज्य के 67 लाख 92 हजार 153 राशनकार्डधारी परिवार लाभन्वित होंगे और उन्हें आगामी 5 सालों तक राशन दुकानों से निःशुल्क चावल मिलेगा।
2. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत जारी राशन कार्डों में जनवरी-2024 से आगामी 5 सालों तक निःशुल्क खाद्यान्न वितरण के समान ही छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम-2012 के तहत जारी अंत्योदय एवं प्राथमिकता राशनकार्डों में निःशुल्क खाद्यान्न वितरण करने का फैसला लिया गया है।