CG News: राज्य के पहले ग्रेफाइट ब्लॉक का किया गया ई-आक्शन, होगी 81 हजार करोड़ की अतिरिक्त आय- नववर्ष न्यूज

Share this
N.V.News रायपुर: बलरामपुर स्थित 32वां केनापारा ग्रेफाइट ब्लाक, ई-नीलामी में होटल मां कुदारगढ़ी स्टील्स को आवंटित किया गया है। कंपनी ने कंपोजिट लाइसेंस के लिए 111 प्रतिशत की अधिकतम नामले बोली (फाइनल प्राइस आफर) लगाई। ब्लाक को जीएसआइ द्वारा जी-4 लेवल पर अन्वेषण किया गया था। संचालक भौमिकी तथा खनिकर्म जयप्रकाश मौर्य के निर्देशन में एमएसटीसी पोर्टल में 29 उसने मार्च को ई-नीलामी हुई। इसमें 670 बोली लगी थी, जिसमें मां कुदारगढ़ी स्टील्स ने अधिकतम बोली लगाई।
प्रदेश में पहली बार ग्रेफाइट ब्लाक की ई-नीलामी की गई है। इससे पहले देश में केवल ओड़िशा एवं मध्य प्रदेश में ही ग्रेफाइट ब्लाक का आवंटन ई-नीलामी के माध्यम से किया गया है। ग्रेफाइट रिफेक्ट्री, बैटरी, ल्युब्रिकेंट, क्रूसीवुल निर्माण के लिए महत्वपूर्ण खनिज है।
इसकी ओडिशा और झारखं में खदानें हैं। संयुक्त संचालक एवं नीलामी के प्रभारी अधिकारी अनुराग दीवान ने बताया कि ई-नीलामी पद्धति से खानों का आवंटन पारदर्शिता एवं राज्य शासन को राजस्व में भागीदारी के उद्देश्य से महत्त्वपूर्ण व्यवस्था है। विभाग द्वारा अब तक चूना पत्थर, वाक्साइट, लौह अयस्क, स्वर्ण धातु, निकल, क्रोमियम, पीजीई और ग्रेफाइट के 28 खनिज ब्लाकों का आवंटन किया गया है। इससे आने वाले वर्षों में रायल्टी, डीएमएफ, पर्यावरण उपकर के साथ लगभग 81 हजार करोड़ की आय राज्य शासन को होगी।