Share this
NV News CG रायगढ़: रायगढ़ जिले के खरसिया विधानसभा क्षेत्र के फगुरम गांव में धान के बोरी से दबने से हमाल की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मजदूर कृष्णा राईस मिल में काम करता था। प्रबंधन के द्वारा बगैर परिजनों को सूचना दिए मामले को रफादफा करने की तैयारी की जा रही थी जिससे परिजनों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शक्ति जिले के अडभार ग्राम कुधरी निवासी डोरीलाल खूंट उम्र 43 वर्ष जो खरसिया के कृष्णा राइस मिल में हमाल के रूप में कार्य कर रहा था। उसकी आज मिल में काम करने के दौरान बोरी के नीचे दबने से मौत हो गई। घटना के बाद हमाल और मृतक के परिजन वहां इकट्ठे हो गए और मिल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए 20 लाख रूपये मुआवजे की मांग करने लगे।
परिजनो का कहना है कि जब तक मुआवजा नही मिलेगा कृष्णा के शव को फगुरम स्थित कृष्णा राइस मिल ले जाकर तथा शव वहां रखकर आंदोलन जारी रहेगा।