Share this
N.V.News रायपुर: प्रार्थिया मेहरून बी ने थाना गोलबाजार में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ईदगाह भाठा ईमानबाडा के सामने रहती है तथा प्लास्टिक के बर्तन/बर्नी बेचने का कार्य करती है। प्रार्थीया की बहन हीना बी अपने पति एवं बच्चो के साथ प्रार्थिया के घर में ही रहती है। प्रार्थीया की बहन सिनेमा देखने गयी हुई थी, शाम करीबन 06.00 बजे प्रार्थीया की बहन जब सिनेमा देखकर बाहर निकली तो प्रार्थीया की बहन के पति शेख मोबिन ने उससे विवाद करते हुए, जान से मारने की नियत से अपने पास रखें चाकू से प्रार्थीया की बहन के पैर एवं शरीर पर वार कर चोट पहुंचा कर फरार हो गया। जिस पर आरोपी शेख मोबिन के विरूद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 112/2023 धारा 307 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशेन तथा थाना प्रभारी गोलबाजार के नेतृत्व में थाना गोलबाजार पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबध्ंा में प्रार्थिया तथ पीड़िता से विस्तृत पूछताछ करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी शेख मोबिन की पतासाजी करना प्रारंभ किया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी के छिपने के हर संभावित ठिकानों में रेड कार्यवाही करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी शेख मोबिन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग चाकू जप्त कर प्रकरण में पृथक से धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट जोड़कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल रायपुर में निरुद्ध किया गया।
गिरफ्तार आरोपी- शेख मोबिन पिता रहमान उर्फ मोतीउल उम्र 32 साल निवासी ईदगाह भाटा इमाम बाड़ाके सामने थाना आजाद चौक रायपुर।