Union Minister of State Tokhan Sahu meets Home Minister: गृह मंत्री अमित शाह से केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू की सौजन्य भेंट- NV News

Share this

N.V.News नई दिल्ली: आज केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने भारत सरकार के गृह एवं सहकारिता मंत्री (Home Minister) अमित शाह जी से नई दिल्ली (Nai Delhi)स्थित उनके कार्यालय में सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर श्री साहू ने अपने विभागीय कर्तव्यों और प्राथमिकताओं की प्रस्तुति देते हुए विभिन्न योजनाओं व विकास कार्यों की जानकारी साझा की।

Union Minister of State Tokhan Sahu meets 
the Home Minister Amit shah

इस भेंट के दौरान दोनों नेताओं के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा, आंतरिक शांति व्यवस्था, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के विकास, शहरी विस्तार एवं सहकारी संगठनों की भूमिका जैसे महत्त्वपूर्ण विषयों पर सार्थक चर्चा हुई।

Union Minister of state तोखन साहू ने कहा कि माननीय गृह मंत्री से मिला मार्गदर्शन न केवल उनके मंत्रालयीय कार्यों को नई दिशा देगा, बल्कि छत्तीसगढ़ सहित देश के उन क्षेत्रों के लिए भी प्रेरणादायक रहेगा, जहां आंतरिक सुरक्षा एक बड़ी चुनौती रही है। उन्होंने नक्सलवाद के विरुद्ध श्री शाह के निर्णायक नेतृत्व और प्रभावी नीति को देश के लिए एक मील का पत्थर बताया।

Union Minister of state तोखन साहू ने कहा कि “माननीय अमित शाह जी के निर्णायक नेतृत्व और दूरदृष्टि से देश में नक्सलवाद (Naxali) के विरुद्ध एक प्रभावी कार्यनीति विकसित हुई है, जिससे प्रेरणा लेकर हम छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में स्थायी शांति और विकास की दिशा में काम कर रहे हैं।”

उन्होंने यह भी कहा कि “यह भेंट मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत रही। श्री शाह जी का मार्गदर्शन सेवा, सुशासन और राष्ट्रहित के प्रति मेरी प्रतिबद्धता को और अधिक सुदृढ़ करता है।”

Share this