CG News: कोसाबाड़ी में लापता बच्ची को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल, 11 किमी न्याय पदयात्रा, सरकार व प्रशासन पर लापरवाही का आरोप- NV News

Share this

N.V.News मुंगेली/लोरमी: मुंगेली जिले के लोरमी तहसील के ग्राम कोसाबाड़ी की सात वर्षीय बच्ची के पिछले नौ दिनों से लापता होने पर कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में 11 किलोमीटर लंबी “बेटी बचाओ न्याय पदयात्रा” निकालकर प्रशासनिक तंत्र व बीजेपी सरकार की विफलता पर नाराजगी जताई। पदयात्रा कोसाबाड़ी से प्रारंभ होकर कोदवा महंत, डोंगरिया और झझपुरी से होती हुई नगर के पुराने बस स्टैंड तक पहुंची, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव करने की कोशिश की।

प्रशासन ने थाने से करीब 100 मीटर पहले बेरिकेट्स लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोक दिया। इसके बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने इस दौरान कहा कि बच्ची को गायब हुए 9 दिन बीत चुके हैं लेकिन अब तक प्रशासन के पास कोई ठोस सुराग नहीं है। उन्होंने इसे प्रशासन व साय सरकार की पूर्ण विफलता बताते हुए राज्य में महिलाओं और बच्चियों पर बढ़ते अपराधों की कड़ी निंदा की।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने दुर्ग में 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और रायपुर में तीन वर्षीय बच्ची के साथ हुए अनाचार की घटनाओं का जिक्र करते हुए प्रदेश सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर दस दिनों के भीतर लापता बच्ची का पता नहीं लगाया गया और दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो कांग्रेस पार्टी जिला कलेक्ट्रेट का घेराव करने को मजबूर होगी।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने बताया कि पुलिस थाने में बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद अभी तक कोई प्रगति नहीं हो सकी है। उन्होंने इसे प्रशासनिक उदासीनता करार देते हुए कहा कि यह बच्ची की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता का विषय है।

 

जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष इंद्रतीत कुर्रे ने बच्ची की गुमशुदगी होने पर कहा कि प्रदेश सरकार राज्य की बच्चियों व महिलाओं को सुरक्षा देने में पूरी तरह विफल है उपमुख्यमंत्री अरुण साव बड़े बड़े कार्यक्रमों में जाते है लेकिन गायब परिवार की बच्ची से मिलने नहीं जा सकते है प्रदेश में कानून की कोई राज नही है यूपी बिहार की तरह प्रदेश में जंगलराज है।

गौरतलब है कि कांग्रेस की यह न्याय पद यात्रा इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इस क्षेत्र से उपमुख्यमंत्री अरुण साव का लोरमी विधानसभा से विधायक है वही राज्य के केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू का पूर्व विधानसभा क्षेत्र है।

गौरतलब है कि कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने 16 अप्रैल को पीड़ित परिवार से मुलाकात कर राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था। इस न्याय पदयात्रा की शुरुआत कन्या पूजन से की गई, जो जनजागरूकता और न्याय की मांग का प्रतीक बनी।

 

Share this