CG News: कांग्रेस ने बागी नेताओं की घर वापसी के लिए बनाई जांच समिति- NV News

Share this

N.V.News रायपुर: छत्तीसगढ़ में आगामी निकाय चुनावों से पहले कांग्रेस पार्टी ने बागी नेताओं को वापस लाने की कवायद तेज कर दी है। पार्टी में शामिल होने के लिए प्राप्त आवेदनों की जांच के लिए एक सात सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। यह समिति आवेदनों की गहन जांच कर अपनी रिपोर्ट पार्टी महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट को सौंपेगी।

इस समिति में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, चरणदास महंत,  एस.ए. सम्पत कुमार, ज़रिता लैतफलांग, विजय जांगिड, धनेन्द्र साहू और मोहन मरकाम शामिल हैं। समिति का मुख्य कार्य बागी नेताओं की पृष्ठभूमि और उनके पार्टी में पुनः शामिल होने के प्रभाव का विश्लेषण करना है।

पार्टी के सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस ने यह कदम उन नेताओं की वापसी सुनिश्चित करने के लिए उठाया है जो विधानसभा और लोकसभा चुनावों से पहले पार्टी छोड़कर अन्य दलों में शामिल हुए थे। इन नेताओं को बीजेपी में वह सम्मान और स्थान नहीं मिला जिसकी उन्हें उम्मीद थी। निगम-मंडल में पद न मिलने और राजनीतिक अनिश्चितता के कारण कई नेता कांग्रेस में लौटने की कोशिश कर रहे हैं।

इस चर्चा के बीच, जोगी परिवार की कांग्रेस में वापसी की अटकलें भी तेज हो गई हैं। कांग्रेस नेतृत्व इन परिस्थितियों का फायदा उठाकर बागियों को वापस लाने की रणनीति बना रहा है, जिससे आगामी निकाय चुनावों में पार्टी को मजबूती मिल सके।

Share this