Share this
N.V.News मुंगेली: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व बस्तर के सांसद दीपक बैज के मुंगेली जिले में आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काफी जोश व उत्साह के साथ स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद दीपक बैज के पहली बार मुंगेली जिले के आगमन हुआ। पहली बार मुंगेली जिले में आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुंगेली जिले के कई चौक चौराहों पर दीपक बैज का स्वागत कार्यक्रम किया।
दीपक बैज ने विष्णुदेव सरकार पर साधा निशाना:
प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार मुंगेली जिले में आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार की वादाखिलाफी पर प्रहार किया है। दीपक बैज ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना बोलते हुए कहा है कि बीजेपी ने चावल और नमक पर पंद्रह साल सरकार बनाई वही कांग्रेस के पांच साल में बीजेपी से ज्यादा काम करने व अच्छी सरकार चलाने के बावजूद प्रदेश में सरकार ना बना पाने पर दुख जाहिर किया। बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी सरकार छः बार कैबिनेट मीटिंग करने के बाद भी अपने वादों को पूरी नहीं कर पाई है किसानों को 3100 रुपए धान का रेट नहीं दे रही है, वही कांग्रेस ने पहली कैबिनेट मीटिंग में किसानों का कर्जा माफ व 2500 रुपए प्रति क्विंटल धान का रेट दिया। बीजेपी की सरकार बनने के बाद राज्य में किसानों की आत्महत्या करने पर बीजेपी निशाना साधा। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी देश में न्याय की लड़ाई लड़ रही है।