CG News: छत्तीसगढ़ी फिल्म “सुकवा” 10 जनवरी से छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में रिलीज़- NV News

Share this

N.V.News रायपुर: गजेंद्र श्रीवास्तव प्रोडक्शंस के बैनर तले निर्मित छत्तीसगढ़ी फिल्म “सुकवा” 10 जनवरी से छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित निर्देशक मनोज वर्मा ने किया है, जबकि निर्माता गजेंद्र श्रीवास्तव ने इस परियोजना को समर्थन दिया है।

फिल्म “सुकवा” एक लोक कथा पर आधारित है, जो सदियों से चली आ रही कुरीतियों, महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों और अंधविश्वास के खिलाफ जागरूकता फैलाने का संदेश देती है। इस फिल्म की कहानी ललित कुमार निषाद ने लिखी है और पटकथा संवाद भी मनोज वर्मा द्वारा लिखे गए हैं।

फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे कलाकारों में सुपरस्टार मन कुरैशी, दीक्षा जायसवाल, गरिमा दिवाकर, संजय महानंद, हेमलाल कौशल, पप्पू चंद्रार, और संतोष बोचकू शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, पुष्पेन्द्र सिंह, विनय अम्बस्ट, और क्रांति दीक्षित की दमदार खलनायकी भी दर्शकों को देखने को मिलेगी।

इस फिल्म का संगीत आज छत्तीसगढ़ में बहुत ही चर्चित हो गया है, खासकर “रानी के फुन्द्रा ला” गाना जो यूट्यूब पर 10 मिलियन व्यूज़ पार कर चुका है। संगीतकार सुनील सोनी ने संगीत दिया है, जबकि गायकों में उदित नारायण, अलका चंद्राकर, अनुपम मिश्रा, और कंचन जोशी जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

फिल्म की शूटिंग छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र और रायपुर के विभिन्न स्थलों पर हुई है, जहां ग्राफिक्स और वीएफएक्स का भी खासा इस्तेमाल किया गया है।

“सुकवा” एक मनोरंजक और संदेशपूर्ण फिल्म है, जो दर्शकों को हंसी के साथ-साथ समाज में सकारात्मक बदलाव की प्रेरणा भी देती है।

Share this