CG News: कैशलेश चिकित्सा सुविधा हेतु छत्तीसगढ़ कैशलेश चिकित्सा सेवा कर्मचारी कल्याण संघ जिला मुंगेली ने मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन- NV News

Share this

N.V.News मुंगेली: छत्तीसगढ़ कैशलेश चिकित्सा सेवा कर्मचारी कल्याण संघ जिला मुंगेली द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री के नाम संयुक्त कलेक्टर अजय पुजारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें संघ के द्वारा प्रदेश में कार्यरत समस्त विभागों के शासकीय कर्मचारियों के लिए कैशलेश चिकित्सा सुविधा प्रदान करने की मांग की गई।

संगठन के जिला संयोजक मनोज कश्यप ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न विभागों में सेवा दे रहे 5 लाख कर्मचारियों के लिए बढ़ती मंहगाई में स्वयं और अपने परिवार के सदस्यों की स्वास्थ्य सम्बन्धी बड़ी परेशानियों में इलाज करवा पाना असम्भव सा हो गया है।

शासन द्वारा जो मेडिकल प्रतिपूर्ति की सुविधा दी जाती है उसे प्राप्त करने में बहुत समय लग जाता है। ज्ञापन सौंपने वाले जिला प्रतिनिधि मंडल में जिला संयोजक मनोज कश्यप, मनोज अंचल, भूपेन्द्र घृतलहरे, लक्ष्मीकांत जड़ेजा, इंद्राज पाटले, पिलालाल दिवाकर मौजूद रहें।

Share this