CG News: हाईवे पर हड़कंप,टैंकर पलटा, केमिकल फैला…NV News

Share this

भिलाई/(CG News): शनिवार सुबह कुम्हारी क्षेत्र में रायपुर-नागपुर हाईवे पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। साबुन बनाने में इस्तेमाल होने वाले केमिकल से भरे टैंकर को ले जा रही मिनी ट्रक का टायर अचानक फट गया। टायर फटते ही मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई और उस पर रखा टैंकर सड़क पर गिरकर फट गया। इसके चलते हाईवे पर केमिकल फैल गया और नजदीकी खारुन ग्रीन कॉलोनी तक पहुंच गया। केमिकल के फैलने से इलाके में अफरातफरी मच गई और हाईवे पर लंबा जाम लग गया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

दरअसल,घटना शनिवार सुबह करीब 11 बजे की है। मिनी ट्रक (CG 04 LF 7015) रायपुर से दुर्ग की ओर जा रही थी। कुम्हारी क्षेत्र के खारुन ग्रीन कॉलोनी के पास अचानक उसका पिछला टायर फट गया। चालक गुलाब साहू और हेल्पर इमरान ने बताया कि ट्रक के पिछले हिस्से में साबुन बनाने में इस्तेमाल होने वाला केमिकल से भरा टैंकर रखा था। जैसे ही ट्रक पलटी, टैंकर सड़क पर लुढ़क गया और फट गया। इसमें भरा केमिकल सड़क पर फैलते हुए पास की कॉलोनी तक पहुंच गया।

वही,कॉलोनी के लोग अचानक घरों के पास केमिकल फैलते देखकर दहशत में आ गए। चूंकि यह केमिकल ज्वलनशील था, इसलिए आग लगने का खतरा भी था। रहवासी सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे। कई लोगों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। कुछ देर तक इलाके में अफरातफरी का माहौल बना रहा।

ट्रैफिक जाम से राहगीर परेशान:

घटना के बाद रायपुर से दुर्ग की ओर और दुर्ग से रायपुर की ओर जाने वाले वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। हाईवे पर लगभग एक घंटे तक यातायात पूरी तरह से बाधित रहा। इस दौरान वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

पुलिस और नगर पालिका की त्वरित कार्रवाई:

सूचना मिलते ही कुम्हारी थाना प्रभारी योगेश्वर वर्मा और ट्रैफिक पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। नगर पालिका के सीएमओ(CEO) नेतराम चंद्राकर ने तत्काल सफाई दल को भेजा। टीम ने सड़क और कॉलोनी में फैले केमिकल पर तुरंत रेत डालकर रिसाव को रोकने का प्रयास किया। पुलिस ने हाईवे पर जाम हटाने और वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से निकालने की व्यवस्था की। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद यातायात धीरे-धीरे सामान्य हो सका।

चालक और हेल्पर सुरक्षित:

ट्रक चालक गुलाब साहू और हेल्पर इमरान हादसे में बाल-बाल बच गए। उन्होंने बताया कि वे रायपुर से केमिकल लोड कर दुर्ग की ओर जा रहे थे। अचानक टायर फटने के कारण उन्हें संभलने का मौका नहीं मिला और ट्रक पलट गई। दोनों को मामूली खरोंचें आईं, लेकिन गंभीर चोट नहीं लगी।

शनिवार का यह हादसा भले ही जनहानि के बिना टल गया हो, लेकिन यह एक बड़ी चेतावनी है। समय पर पुलिस और नगर पालिका की कार्रवाई से स्थिति नियंत्रण में रही, लेकिन यदि देर होती, तो यह हादसा गंभीर रूप ले सकता था।

Share this