CG न्यूज़-शादी समारोह के रिसेप्शन कार्यक्रम से कैमरा चोरी, आरोपी गिरफ्तार…NV न्यूज़

Share this

N.V. न्यूज़ रायगढ़: चौकी खरसिया पुलिस ने 12 मई को खरसिया शहर के नवापारा रोड वनांचल केयर के पास एक शादी समारोह के रिसेप्शन कार्यक्रम से कैमरामैन की सोनी कंपनी के कैमरे और कॉम्बो गिम्बल की चोरी करने वाले आरोपी को पकड़ा गया है जिससे करीब 1,82,000 रूपये के कीमती समान बरामद किये गये हैं।

संजय नगर खरसिया में रहने वाला अमित अजग्गले पिता भरत अजग्गले (उम्र 25 वर्ष) द्वारा 14 मई को थाना खरसिया में रिपोर्ट दर्ज कराया बताया कि 12 मई को पंकज पटेल की शादी रिसेप्शन वनांचल केयर के पीछे खेत में था, जहां रात करीब 12:00 बजे स्टेज पर शूटिंग करने के बाद स्टेज पर अपने सोनी कंपनी के कैमरा सेट और कॉम्बो गिम्बल को रखकर खाना खाने चला गया करीब आधा घंटा बाद स्टेज पर आया तो कैमरा सेट नहीं था, कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया था । पुलिस चौकी खरसिया में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 230/2023 धारा 379 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया

माल मुल्जिम पतासाजी दौरान चौकी प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक अमिताभ खांडेकर द्वारा गवाहों से पूछताछ कर सीसीटीवी फुटेज चेक किये और अपने सक्रिय मुखबिरों को कैमरे के संबंध में जानकारी देने कहा गया था । आज सुबह चौकी प्रभारी खरसिया को मुखबिर द्वारा ग्राम बगबुडवा खरसिया के गोविंदा सिदार द्वारा रिसेप्शन कार्यक्रम दौरान कैमरा सेट चोरी कर ले जाने की सूचना दिया गया । तत्काल चौकी प्रभारी अमिताभ खांडेकर अपने स्टाफ के साथ संदेही को हिरासत में लिया गया ।

संदेही गोविंदा सिदार ने बताया कि 12 मई को शादी समारोह में रात के करीब सवा बारह बजे स्टेज से कैमरे की चोरी कर अपने घर में छिपाकर रखा है । चौकी खरसिया पुलिस द्वारा आरोपी गोविंदा सिदार पिता दुबराज सिदार उम्र 25 साल निवासी बगबुडवा थानाखरसिया के घर से चोरी का कैमरा कीमत 1,50,000 रूपये एवं कोंबो गिम्बल कीमत 32,000 रूपये कुल ₹1,82,000 की संपत्ति आरोपी से बरामद कर आरोपी को चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Share this