Share this
NV News:- बालोद। ठगों के शातिर कारनामे और ठगी के आपने कई किस्से सुने होंगे। लेकिन बालोद जिला में शातिर ठग को अफसर बनकर भोले-भाले ग्रामीणों को ठगना भारी पड़ गया। बताया जा रहा हैं कि यहां एक शख्स खुद को जिला पंचायत का अफसर बताकर गांव के आवास हितग्राहियों को झांसा देकर उनके खाते से रुपये ट्रांसफर कर रहा था। संदेह होने पर ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद मामले का खुलासा होने पर गांव के लोगों ने शातिर ठग की जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया।
ठग की धुनाई का ये मामला दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र का हैं। जानकारी के मुताबिक ग्राम पीपरछेड़ी निवासी ढाल साहू गांव-गांव में घूमकर भोले-भाले ग्रामीणों को पहले तो खुद को जिला पंचायत का अफसर बताया करता था। इसके बाद गांव के लोग जब उसके झांसे में आ जाते तो आवास हितग्राहियों को वह अपना शिकार बना लिया करता था। आरोप हैं कि शातिर ढाल साहू आवास हितग्राहियों से आधार कार्ड मांग कर उनकी उंगलियों के निशान मशीन पर लेता और फिर अपने खाते में रुपये ट्रांसफर कर लिया करता था।
शुक्रवार को भी आरोपी दल्लीराजहरा क्षेत्र के एक गांव में ग्रामीणों के साथ ठगी का प्रयास कर रहा था। ग्रामीणों को जब उस पर संदेह हुआ, तो वह भागने की कोशिश करने लगा। जिस पर ग्रामीणों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया।पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अब तक उसने डोंडी ब्लॉक के ग्राम अरमुरकसा, रजही, पथराटोला व गुंडराटोला पारा में 50 से भी अधिक ग्रामीणों से ठगी कर चुका है। उसने किसी से एक हजार तो किसी से 600 रुपये तक वसूले हैं। ग्रामीणों ने आरोपी की शिकायत दल्लीराजहरा थाने में की है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक बिना नंबर की बाइक भी बरामद हुई है।