CG news: रिश्वत खोर पटवारी चढ़ा ACB ke हत्थे, मांगे थे रिश्वत में इतने पैसे..NV news

Share this
NV NEWS: AMBIKAPUR।अम्बिकापुर एसीबी ने रिश्वतखोर एक पटवारी को पकड़ा गया है। पटवारी के द्वारा पीड़ित से 10 हजार की मांग की गई थी। पांच हजार में सौदा होने के बाद पीड़ित से 3 हजार रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है। पटवारी का नाम रामगोपाल साहू निवासी रामानुजगंज है और पटवारी की पदस्थापना पटवारी प.ह.न-17 तेलईमुडा में है।