Share this
N.V.News मुंगेली: भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल जरहागांव के तत्वाधान में बेमेतरा जिला के साजा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बीरमपुर गांव में भुनेश्वर साहू के हत्या के विरोध में एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव व भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत एवं सैकड़ों कार्यकर्ता को पीड़ित परिवार से मिलने से 3 किमी पहले ही रोकने व गिरफ्तार करने व अपराधियों को संरक्षण देने वाले के विरोध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन जरहागाव के बस स्टैंड मे किया गया।
शासन से निष्पक्ष न्यायिक जांच मांग व अपराधियों को कड़ी से सजा दिलाने एवम् पीड़ित परिवार को तत्काल उचित मुआवजा राशि देने की मांग की गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुतला दहन कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पिरित राम साहू, हुकुम सिंह ठाकुर , संतु सिंह ठाकुर, संतोष सिंह ठाकुर, मनहरण जायसवाल, शिवकुमार साहू, सतीश मसीह, वेदप्रकाश कश्यप युवा मोर्चा के अध्यक्ष तरुण साहू, महामंत्री डॉ रामकुमार साहू, संतोष साहू रामचंद्र साहू, राजू साहू, परमेश्वर सिंह, राहुल बिरजू केवट, ललित मानिकपुरी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।