Share this
NV NEWS: BILASPUR ,बिलासपुर जिले के कलेक्टर अवनीश शरण और पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह कल लोकसभा चुनाव की तैयारियां देखने इलाके के दौरे पर निकले थे। इस दौरान कोटा के आगे स्वास्थ्य केंद्र में उनकी नजर( bike ambulance)बाइक एंबुलेंस पर पड़ी। कलेक्टर तुरंत गाड़ी से उतरे और बोले बताओ कैसे चलाते हो बाइक एंबुलेंस…चलाने में कोई दिक्कत तो नही होती। इसके बाद ड्राईवर से चाबी लेकर कलेक्टर(collector)सीट पर बैठ गए। उनके साथ एसपी रजनेश सिंह भी। फिर लगा डाले एक चक्कर। साथ में गया प्रशासनिक और पुलिस अमला देखता रह गया…दोनों साहब किधर निकल गए।
मरीजों को मिलेगी सुविधा
बता दें, कोटा के दूरस्थ इलाकों में जहां 108 एंबुलेंस जल्दी नहीं पहुंच पाता। उसके लिए (collector)कलेक्टर ने पांच बाइक एंबुलेंस प्रदान किए हैं। ताकि, बीमार या फिर हादसे का शिकार होने पर उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा सकें। अवनीश शरण ने ये प्रयोग बलरामपुर और कवर्धा में कलेक्टर रहने के दौरान भी किए थे और यह काफी कारगर रहा था।