CG News: होली के पहले किसानों मिलेगी बड़ी सौगात, एकमुश्त मिलेगी धान की राशि

Share this

 NV News Raipur : छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार अपने चुनावी संकल्प पत्र-मोदी की गारंटी के अनुरूप आगामी लोकसभा चुनाव के पहले समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले राज्य के 24.72 लाख किसानों को किसान उन्नति योजना के तहत धान के अंतर की राशि 12 हजार करोड़ रुपए से अधिक की सौगात देने जा रही है।

लोकसभा चुनाव की घोषणा के पहले ये रकम किसानों के खातों में ट्रांसफर हो जाएगी। निर्वाचन आयोग द्वारा 13 मार्च तक आगामी लोकसभा चुनाव की घोषणा संभव है।

2 साल के बकाया धान बोनस का हो चुका भुगतान

किसानों को वर्ष 2016-17 व 2017-18 के खरीफ सीजन के लिए बकाया धान खरीदी बोनस का प्रत्येक किसान का उचित हिस्सा 300 रुपए प्रति क्विंटल राष्ट्रीय सुशासन दिवस यानी 25 दिसंबर को भुगतान किया जा चुका है। इन दो वर्षों में धान बेचने वाले 12 लाख से अधिक किसानों को धान बकाया बोनस की राशि 3793 करोड़ रुपए का भुगतान उनके बैंक खातों में ऑनलाइन किया गया है।

पहली बार किसानों को मिलेगी पतला व मोटा धान की बराबर कीमत

Share this