CG News: राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई स्काउट गाइड का वार्षिक समीक्षा बैठक- NV News

Share this

N.V.News मुंगेली: राज्य मुख्य आयुक्त भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ डॉ. सोमनाथ यादव जी की अध्यक्षता में मुंगेली जिले का वार्षिक समीक्षा बैठक रखा गया। कलेक्ट्रेट स्थित जनदर्शन सभागार में आयोजित इस समीक्षा बैठक में मुंगेली जिले के तीनों विकासखंड मुंगेली, लोरमी एवं पथरिया के समस्त शासकीय अशासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी प्राचार्यगण, स्काउट मास्टर प्रभारी,जिला संघ के पदाधिकारीगण के साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला आयुक्त की उपस्थिति में लगभग दो सौ स्काउटर गाइडर उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मुख्य अभ्यागत एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ सोमनाथ यादव ने अपने उद्बोधन संदेश में सभी को संबोधित करते हुए स्काउट्स एवं गाइड्स की बेसिक जानकारी व स्काउटिंग अंतर्गत संचालित गतिविधियों के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि व्यक्ति के जीवन में स्काउटिंग की आवश्यकता क्यों और किस प्रकार विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अनुशासन एवं कर्तव्य निष्ठा तथा भविष्य निर्माण के लिए विद्यार्थी का स्काउटिंग से जुड़ना आवश्यक हो जाता है। राज्यपाल एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त विद्यार्थी के साथ ही उसके विद्यालय को भी गर्व और गौरव का अनुभव तथा उसके अनेक लाभकारी परिणाम परिलक्षित होते हैं। उपस्थित समस्त प्राचार्य को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए विद्यालयों में स्काउटिंग गतिविधियों को प्राथमिकता देते हुए जिले में स्काउटिंग-गाइडिंग का प्रचार-प्रसार करने,शत प्रतिशत विद्यालयों का पंजीयन नवीनीकरण करने एवं वित्तीय वर्ष के आय-व्यय की समीक्षा के साथ-साथ नवीन दलों के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी गई।

कार्यक्रम का प्रारंभ मां भारती के वंदना एवं अर्चना से प्रारंभ हुआ। जिसमें मंचासीन मुख्य अभ्यागत कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. सोमनाथ यादव, राज्य मुख्य आयुक्त भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़, जिला मुख्य आयुक्त राणा प्रताप सिंह ठाकुर, जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला आयुक्त सी.के. घृतलहरे,अध्यक्ष जेठमल कोटडिया, उपाध्यक्ष रामशरण यादव,जिला कोषाध्यक्ष संतोष कुमार यादव, जिला मुख्यालय आयुक्त डॉ आईपी यादव की सहभागिता रही। तत्पश्चात उपस्थित अतिथिगणों का स्कार्फ पहनाकर एवं एक-एक पौधा भेंट कर उनका स्वागत एवं सम्मान किया गया।

वार्षिक समीक्षा बैठक में स्वागत भाषण एवं संक्षिप्त प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला आयुक्त सी के घृतलहरे द्वारा प्रस्तुत किया गया तथा स्काउटिंग की आवश्यकता एवं महत्व पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा शत प्रतिशत पंजीयन पर जोर दिया गया। स्काउटिंग के प्रचार प्रसार नवीनीकरण की स्थिति एवं स्काउटिंग गतिविधियों की जानकारी तथा वार्षिक कार्य योजना के संबंध में सारगर्भित प्रतिवेदन का वाचन जिला प्रशिक्षण आयुक्त राजेंद्र दिवाकर ने दी। वित्तीय वर्ष के आय व्यय की समीक्षा एवं आगामी वित्तीय वर्ष के वार्षिक बजट का लेखा-जोखा जिला कोषाध्यक्ष संतोष कुमार यादव द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिला मुख्य आयुक्त राणा प्रताप सिंह ठाकुर द्वारा उपस्थित समस्त अतिथि गणों, प्राचार्य गण, समस्त स्काउटर एवं गाइडर तथा स्काउट प्रभारी का आभार व्यक्त करते हुए स्काउटिंग को सशक्त व मजबूत बनाने के आहवान किया।

उत्साह एवं स्काउटिंग सेवा भाव से ओतप्रोत उपस्थित जनों की करतल ध्वनियों से गूंजते सभागार में सभी की गरिमामय उपस्थिति के बीच सकारात्मक संदेश और “फिर मिलेंगे” भाव के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मोनू बेलदार जिला सचिव, राजेंद्र दिवाकर जिला प्रशिक्षण आयुक्त, श्रीमती सृष्टि शर्मा डीओसी गाइड, जय बहादुर खांडेकर ब्लॉक सचिव मुंगेली, विवेक केसरवानी ब्लॉक सचिव पथरिया, मनोज कश्यप जिला मीडिया प्रभारी, बालकृष्ण साहू, रविकांत बंजारा, सहित जिला संघ के समस्त पदाधिकारीगण, समस्त शासकीय/अशासकीय स्कूलों के प्राचार्य एवं स्काउटर गाइडर मौजूद रहे।

Share this