Share this
NV News:- बतौली के अंग्रेजी शराब दुकान में मैकडोवल्स नंबर-1 शराब की बोतल में कीड़ा मिला है। इससे शौकीनों के बीच हंगामा मच गया है। शराब खरीदने गए डॉक्टर ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है। शराब दुकान से खरीदे गए बोतल में कीड़ा मिलने के बाद ग्राहकों ने हंगामा कर दिया और दुकान के कर्मचारियों पर मिलावट करने का आरोप लगाया।
गौरतलब है कि अम्बिकापुर में सरकारी शराब दुकान में मिलावट करते पकड़े गए कर्मचारियों की घटना के बाद बतौली में भी खाली बोतल, ढक्कन बरामद हुए थे। कर्मचारियों पर आरोप है कि, महंगी शराब की बोतलों से शराब निकालकर कम कीमत वाली शराब बोतल में भरकर बेच दिया जाता है। वहीं नंबर-1 की बोतल में कीड़ा निकलने के बाद आमजन का कहना है कि, बतौली में भी उच्चाधिकारियों की नाक के नीचे बड़े स्तर पर नकली शराब का धंधा पनप रहा है और कर्मचारी मिलावट कर रहे हैं। आरोप यह भी लगते रहे हैं कि, बतौली के साथ-साथ जशपुर जिले की बगीचा और अम्बिकापुर के कई गांवों में बतौली शराब दुकान के कर्मचारी कोचिये नियुक्त करके रखे हुए हैं। जिन्हें आसानी से शराब उपलब्ध करा दिया जाता है।