CG News: धान खरीदी विवाद पर कृषि मंत्री का बड़ा बयान; “टोकन और लक्ष्य में कोई कटौती नहीं, समय पर पूरी होगी खरीदी”…NV News
Share this
रायपुर: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी के अंतिम दौर में टोकन वितरण और लक्ष्य को लेकर उठ रहे सवालों के बीच कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने सरकार का पक्ष मजबूती से रखा है। मंत्री ने विपक्ष और अन्य माध्यमों से फैल रही अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा कि किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार अपने वादे के मुताबिक प्रत्येक किसान का एक-एक दाना धान ₹3100 प्रति क्विंटल की दर से खरीदने के लिए प्रतिबद्ध है।
हाल ही में ऐसी खबरें आ रही थीं कि कई केंद्रों पर टोकन काटने की प्रक्रिया धीमी कर दी गई है या बंद कर दी गई है, जिससे किसानों में असंतोष था। इस पर मंत्री नेताम ने स्पष्ट किया कि तकनीकी कारणों से कहीं-कहीं आंशिक देरी हो सकती है, लेकिन सरकार ने टोकन संख्या कम करने का कोई आदेश जारी नहीं किया है।
कृषि मंत्री के बयान के मुख्य बिंदु:
टोकन प्रक्रिया सुचारू: मंत्री ने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए अब 24 घंटे टोकन कटाने की सुविधा दी गई है, ताकि किसी भी समय अपनी बारी बुक की जा सके।
लक्ष्य में कोई कमी नहीं: सरकार ने इस साल 160 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान खरीदी का लक्ष्य रखा है। मंत्री ने स्पष्ट किया कि लक्ष्य को घटाया नहीं गया है और न ही बजट की कोई कमी है।
समय पर खरीदी: धान खरीदी की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 है। मंत्री ने भरोसा दिलाया कि इस तारीख तक सभी पंजीकृत किसानों का धान खरीद लिया जाएगा। यदि जरूरत पड़ी और जायज कारण रहे, तो तिथि विस्तार पर विचार किया जा सकता है, लेकिन फिलहाल लक्ष्य समय पर पूरा करना प्राथमिकता है।
भ्रष्टाचार पर वार: मंत्री ने चेतावनी दी है कि जो भी अधिकारी या बिचौलिया किसानों को टोकन के लिए परेशान करेगा या अवैध कटौती करेगा, उसके खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सरकार का ध्यान अब उन किसानों पर है जिनका धान अब तक नहीं बिका है। कृषि विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि केंद्रों पर बारदाने (Jute Bags) की कोई कमी न होने पाए और उठाव (Transportation) की गति तेज की जाए।
